बेगूसराय : जिले में अपराध की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. नतीजा है कि लोग दहशत में जीने को विवश हैं. अपराधियों के द्वारा जिस तरह से लूट,हत्या, रंगदरारी, दुष्कर्म,छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है उससे पुलिस के सामने भी सिरदर्द पैदा हुआ है.
Advertisement
जिले में नहीं रुक रही हैं अपराध की घटनाएं
बेगूसराय : जिले में अपराध की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. नतीजा है कि लोग दहशत में जीने को विवश हैं. अपराधियों के द्वारा जिस तरह से लूट,हत्या, रंगदरारी, दुष्कर्म,छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है उससे पुलिस के सामने भी सिरदर्द पैदा हुआ है. बढ़ते अपराध की घटनाओं को […]
बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर कई संगठनों के द्वारा पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार तक अपनी बातों को रख चुके हैं, लेकिन जिले में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है.
बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर एसपी से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल :जिले में बढ़ते अपराध को लेकर सोमवार को भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने एसपी अवकाश कुमार से घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की, ताकि लोग भयमुक्त होकर रह सके और व्यवसायी वर्ग भी अपना कारोबार चला सके.
इस मौके पर विधान पार्षद रजनीश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नेता सर्वेश कुमार, कृष्ण मोहन पप्पू ,सुनील कुमार मुन्ना ने एसपी से मिलकर बताया कि बेगूसराय जिले में विगत कुछ दिनों से हत्या,लूटपाट,चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित रू प से वृद्धि हो रही है.
रविवार की शाम तेघड़ा में मुजफ्फरपुर के कपड़ा व्यवसायी के उपर जानलेवा हमला किया गया. बेगूसराय शहर में बड़े बस व्यवसायी मुक्तिनाथ सिंह के घर में लाखो की चोरी यहां तक कि उनका लाइसेंसी रिवाल्वर भी चोरी कर ली गयी. इतना ही नहीं बीते एक सप्ताह के अंदर शहर के श्रीकृष्णनगर मुहल्ले में पांच घरों में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
चार सितंबर को रोड नंबर दो निवासी बिजली विभाग के लेखापाल रंजीत कुमार पंडित,सात सितंबर को रोड नंबर सात निवासी प्रमोद कुमार सिंह, आठ सितंबर को रोड नंबर तीन निवासी अवध किशोर सिंह,9 सितंबर को रोड नंबर 6 निवासी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं 11 सितंबर को भाजपा नेता सर्वेश सिंह के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया लेकिन एक भी घटना का उदभेदन पुलिस के द्वारा नहीं किया जा सका है.
जिससे लोगों में दहशत व आक्रोश देखा जा रहा है. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने रात्रि में पुलिस गश्ती करवाने तथा पूर्व की भांति मोटरसाइकिल से विभिन्न वार्डो में पुलिस गश्ती करवाने की मांग की.
व्यवसायी पर गोलीबारी के बाद दहशत में हैं तेघड़ा के कारोबारी: सुरेश रोशन :रविवार की शाम तेघड़ा बाजार से तगादा कर वापस लौट रहे मुजफ्फरपुर के व्यवसायी से लूटपाट व गोलीबारी की घटना के बाद तेघड़ा और आसपास के व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
उक्त बातें तेघड़ा व्यवसायिक संघ के सचिव सुरेश रोशन ने एक बयान जारी कर कहीं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से शीघ्र आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की. श्री रोशन ने कहा कि पिछले कुछ समय से अपराधियों की नजर तेघड़ा बाजार पर लगी हुई है. कारोबारी दहशत के बीच अपना कारोबार करने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो व्यवसायिक संघ के द्वारा आंदोलन की रूपरेखा अख्तियार की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement