23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगों के बीच िकया गया ट्राइसाइकिल का िवतरण

बेगूसराय/नावकोठी : प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सेवा सप्ताह के अवसर पर सोमवार को विधान पार्षद रजनीश कुमार ने नावकोठी प्रखंड अंतर्गत चेरियाबरियारपुर दक्षिणी मंडल के पहसारा पंचायत में दिव्यागजनों के बीच ट्रायसाइकिल का वितरण किया. इस मौके पर विधान पार्षद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपलिब्धयों को गिनाते हुए बताया कि मोदी सरकार गरीब व किसान […]

बेगूसराय/नावकोठी : प्रधानमंत्री के जन्मदिवस सेवा सप्ताह के अवसर पर सोमवार को विधान पार्षद रजनीश कुमार ने नावकोठी प्रखंड अंतर्गत चेरियाबरियारपुर दक्षिणी मंडल के पहसारा पंचायत में दिव्यागजनों के बीच ट्रायसाइकिल का वितरण किया. इस मौके पर विधान पार्षद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपलिब्धयों को गिनाते हुए बताया कि मोदी सरकार गरीब व किसान के कल्याण के लिए कार्य कर रही है.

श्री कुमार ने कहा कि देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिनके जन्म दिवस कार्यक्रम पर गरीबों, दिव्यागों की सेवा से सरोकार वाले कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.जो कि गरीब,कमजोर,लाचार व दिव्यागों के प्रति सेवा और समर्पण के भाव को व्यक्त करता है.
विधान पार्षद ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर यशस्वी व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए देश उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की कामना की. इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह,प्रधानमंत्री सेवा सप्ताह के जिला प्रभारी नवीन सिंह,पूर्व मुखिया संजीव सिंह,जिला परिषद प्रतिनिधि आजाद सहनी, जदयू प्रखंड अध्य्क्ष मुकेश कुमार,भगवान प्रसाद सिंह,विश्वनाथ दास,पैक्स अध्यक्ष रणवीर कुमार, मुखिया नीतू देवी,सुमित्रा देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें