चमथा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार में रविवार को विक्षिप्त युवक को बच्चा चोर समक्ष कर स्थानीय लोगो नें जमकर पिटाई कर दी. बछवाड़ा थाने की पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की भीड़ से घायल विक्षिप्त को बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया.
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात पुन: पुलिस को सौंप दिया. प्राप्त सूचना अनुसार उक्त विक्षिप्त युवक को रविवार को चमथा के कई इलाके में भटकते देखा गया. इसी क्रम मे चमथा नंबर व बिंद टोली गांव में रविवार की संध्या भटकते देखकर उक्त युवक को ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ की जा रही थी. संतोषजनक जवाब नहीं पाये जाने पर बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी.
इस बीच पंचायत प्रतिनिधियों ने इस बात की सूचना बछवाड़ा थाने को दी. सूचना पर बछवाड़ा थाने की पुलिस दल- बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों की पिटाई से युवक को बचा कर पुलिस गाड़ी में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा लाया.जहां चिकित्सक से उपचार कराने के पश्चात उक्त युवक को बछवाड़ा थाना परिसर में रखा गया है.
पूछताछ में युवक अपना नाम अमरनाथ व घर आजमगढ़ रहा है. इसके अलावा वह कुछ भी पूछने पर चुप हो जा रहा है. इस संबंध में थानाथ्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि उक्त युवक देखने से प्रथम दृष्टया विक्षिप्त प्रतीत होता है. युवक का उपचार कराया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
