23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकर की ठोकर से छात्रा की मौत, एनएच जाम

गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के समीप एनएच 28 पर हुई घटना छात्रा अपनी सहेली के साथ साइकिल से स्कूल से वापस घर जा रही थी आक्रोशित लोगों ने तेल टैंकर के चालक को पीटा , पुलिस ने लिया कब्जे में बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के समीप […]

  • गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के समीप एनएच 28 पर हुई घटना
  • छात्रा अपनी सहेली के साथ साइकिल से स्कूल से वापस घर जा रही थी
  • आक्रोशित लोगों ने तेल टैंकर के चालक को पीटा , पुलिस ने लिया कब्जे में
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के समीप एनएच 28 पर बुधवार की दोपहर तेल टैंकर की ठोकर से छात्रा की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 जाम कर दिया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव निवासी सुजीत सिंह की 15 वर्षीया पुत्री मौसम कुमारी अपने ही गांव की सहेली प्रमिला कुमारी के साथ हाइस्कूल नारेपुर से पढ़कर वापस घर सूरो जा रही थी. इसी क्रम में तेघड़ा की ओर से तेज रफ्तार से दलसिंहसराय की ओर जा रही तेल टैंकर ने सूरो गांव के समीप साइकिल में ठोकर मार दिया.
जिससे साइकिल पर सवार दोनों छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गयी. ग्रामीणों की मदद से घायल छात्रा को पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय भेज दिया गया जहां छात्रा की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर दिया. वहीं ठोकर मार कर भाग रहे तेल टैंकर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी .
घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह व अंचलाधिकारी सूरजकांत दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और टैंकर चालक को अपने कब्जे में करते हुए इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं आक्रोशित लोगों का कहना था कि विगत तीन वर्षों में करीब डेढ़ दर्जन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. हमलोगों लगातार एनएच 28 पर डिवाइडर, टॉलप्लाजा हटाने तथा एनएच 28 के किनारे बने लाइन होटल हटाने की मांग करते आ रहे हैं.
आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अगर जल्द हमारी मांगें पूरी नहीं की गयी तो हमलोग पुन: सड़क जाम कर देंगे. घटना के करीब चार घंटे तक प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े थे.कड़ी मशक्कत के बाद पदाधिकारियों के द्वारा आवश्यक कार्रवाई किये जाने के आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया .
हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
मंसूरचक. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर दो पंचायत के अहियापुर निवासी भरोसी सहनी की पत्नी 45 वर्षीया मीना देवी कृष्ण जन्मोत्सव पूजा मेला देख कर घर वापस लौट रही थी. उसी दौरान भवानीपुर गोरधुआ के निकट बाइक सवार ने उक्त महिला को रौंद दिया.
जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी मीना की स्थिति को गंभीर देख स्थानीय लोगों के सहारे दलसिंहसराय के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.जहां से मीना को चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया. दो दिन इलाज के बाद उनकी मौत पटना के अस्पताल में ही हो गयी. पीडि़त के ससुर लड्डूलाल सहनी ने मंसूरचक थाना में कांड संख्या 71/2019 के तहत मामला दर्ज करवाते हुए दोषी बाइक चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.उक्त घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी .
स्थानीय मुखिया सुधीर कुमार राय मुन्ना, शशिधर झा, पूर्व सैनिक राजद नेता जनार्दन पोद्दार, जिला पार्षद सह जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष दुलारचंद सहनी, राजकुमार शर्मा, समाजसेवी राजकुमार सहनी, डाॅक्टर बमबम रमण झा सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उक्त लोगों ने तत्काल आश्रित परिवार को दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग डीएम से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें