बेगूसराय : सिंघोल ओपी क्षेत्र के सुशील नगर में बुधवार की देर शाम बालू व्यवसायी 35 वर्षीय सिकंदर साह को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.
स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया. अपराधियों ने आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया है. इधर बालू व्यवसायी को गोली मारने के बाद परिजनों में केहराम मचा हुआ है.वहीं इस घटना के बाद आस-पास के लोगों में भी दहशत का माहौल है. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.