28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से महिला की मौत, कई बच्चे बीमार

बेगूसराय : सदर प्रखंड क्षेत्र कीनीमा पंचायत के वार्ड नंबर 01 में डायरिया के प्रकोप से कई बच्चे ग्रसित हैं. डायरिया की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि नीमा पंचायत के वार्ड नंबर 01 निवासी नेती चौधरी की पत्नी 40 वर्षीया […]

बेगूसराय : सदर प्रखंड क्षेत्र कीनीमा पंचायत के वार्ड नंबर 01 में डायरिया के प्रकोप से कई बच्चे ग्रसित हैं. डायरिया की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि नीमा पंचायत के वार्ड नंबर 01 निवासी नेती चौधरी की पत्नी 40 वर्षीया उमा देवी को शनिवार की शाम कै-दस्त हुई थी. अचानक उनकी स्थिति बिगड़ने लगी. जब तक शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो गयी.

वहीं, डॉक्टर ने डायरिया के कारण मौत होने की बात कही. परिजनों ने मृतका की अंत्येष्टि कर दी. धीरे-धीरे यहां के कई बच्चे कै-दस्त की चपेट में आकर बीमार पड़ गये हैं. पीड़ितों में लालो चौधरी की पत्नी 22 वर्षीया गिरीजा देवी, राजेश चौधरी की पुत्री 10 वर्षीया सुमन कुमारी, गंगाराम चौधरी की छह वर्षीया पुत्री कोमल कुमारी, लालो चौधरी की पुत्री ऋतु कुमारी आदि शामिल हैं.
स्थानीय ग्रामीण डॉक्टरों से बच्चों के इलाज कराये जा रहे हैं. अभिभावकों ने बताया कि वे लोग अत्यंत गरीब है. गरीबी के कारण बीमार बच्चों के बेहतर इलाज कराने में परेशानी हो रही है. सरकारी स्वास्थ्य विभाग बेखबर बना है. जबकि डायरिया के प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है. इससे मोहल्ले के लोगों में दहशत व्याप्त है.
ग्रामीणों ने डीएम व सिविल सर्जन ने वार्ड नंबर 01 में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम भेजकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की मांग की. इस संबंध में बेगूसराय सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामरेखा सिंह ने कहा कि बीमारियों की संख्या अधिक रहने पर मेडिकल टीम भेजी जाती है. उन्होंने कहा कि बीमार पड़े बच्चों को पीएचसी मोहनपुर या सदर अस्पताल में लाकर इलाज कराएं. डायरिया से किसी की मौत की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें