बेगूसराय : अब बेगूसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर दो पहिया वाहन भी चलने लगे हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि तस्वीर बयां कर रही है. मजबूत लॉ एंड ऑर्डर का दावा करने वाले स्टेशन पर तैनात जीआरपी थाना मूकदर्शक बनी रहती है.
Advertisement
प्लेटफॉर्म पर चलता है दो पहिया वाहन,जीआरपी मूकदर्शक
बेगूसराय : अब बेगूसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर दो पहिया वाहन भी चलने लगे हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि तस्वीर बयां कर रही है. मजबूत लॉ एंड ऑर्डर का दावा करने वाले स्टेशन पर तैनात जीआरपी थाना मूकदर्शक बनी रहती है. प्लेटफार्म पर जीआरपी के पुलिसकर्मी ड्यूटी करने के बजाय थाने […]
प्लेटफार्म पर जीआरपी के पुलिसकर्मी ड्यूटी करने के बजाय थाने में बैठ कर पंखे से निकलने वाली ठंडी हवा का आनंद लेते रहते हैं. तभी तो यात्रियों के द्वारा प्लेटफार्म पर दो पहिया वाहन को मालगोदाम के सामने से चढ़ा कर लोहियानगर गुमटी के तरफ आराम से निकाल लिया जाता है.
मंगलवार को जब प्रभात खबर के प्रतिनिधि डेली रूटीन के तहत रेलवे स्टेशन की खबरों का संकलन करने गये तो ऐसा नजारा देखने को मिल गया.एक यात्री सिर में हेलमेट पहने दो पहिया वाहन पर चढ़ कर आराम से प्लेटफाॅर्म के साथ ही जीआरपी थाना होते हुए निकल गये.इन दो पहिया वाहन पर चढ़े चालक को रोकने-टोकने वाला एक भी जीआरपी के जवान स्टेशन पर मौजूद नहीं थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement