बखरी : मंगलवार को बखरी प्रखंड के तीन अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में हुई तीन लोगों के मौत हो गयी . वहीं सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को बेगूसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
Advertisement
तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की गयी जान
बखरी : मंगलवार को बखरी प्रखंड के तीन अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में हुई तीन लोगों के मौत हो गयी . वहीं सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को बेगूसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जबकि […]
जबकि एक और अन्य सड़क हादसे में घायल युवक व नवविवाहित महिला को इलाज के लिए बखरी पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त करते हुए तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पहली घटना नगर क्षेत्र के विश्राम चौक पर घटी.
जहां बागवन पंचायत के लौछे निवासी राम उदय साव का 25 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार टेंपो लेकर चायपत्ती लोड करने गया. स्थानीय लोगों के अनुसार टेंपो आगे-पीछे करने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया.
जिसके नीचे चालक संजीव बुरी तरह से दब गया. जब तक स्थानीय लोगों ने टेंपो को हटाया. तब तक टेंपो के नीचे बुरी तरह दबने से संजीव की मौत हो चुकी थी. मौत की खबर पाकर बखरी खगडि़या पथ पर काफी भीड़ जमा हो गयी.
जिस कारण कुछ देर जाम लगने के वजह से उक्त सड़क यातायात भी बाधित रहा. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. दूसरी घटना नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 स्थित रौता मुसहरी के समीप हुई.
जहां गोढ़यिारी निवासी स्थानीय दो युवक डोमेन सहनी का 40 वर्षीय पुत्र अर्जुन सहनी उर्फ गैनू और नुनुलाल सहनी का 45 वर्षीय पुत्र दुखो सहनी दो पहिया मोपेड पर सवार होकर सोनिहार से अपने घर गोढ़ियारी लौट रहा था. इसी क्रम में गाड़ी तेज रफ्तार में होने के कारण रौता मुसहरी के समीप मोड़ पर कंट्रोल नहीं हो सकी और बिजली के पोल से टकरा गयी.
दोनों सवार का सिर पोल से टकराने के कारण अर्जुन की मौत ऑन द स्पॉट हो गयी. जबकि दूसरा दुखो सहनी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा पीएचसी में भर्ती कराया गया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया.
बताया जा रहा है कि बेगूसराय ले जाने के क्रम में घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. तीसरी घटना नगर के प्रखंड सह अनुमंडल चौक पर हुई . जहां सफेद रंग की एक स्विफ्ट डिजाइर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तंबू में जा घुसी. संयोगवश तंबू में मौजूद लोगों की तो जान किसी तरह बच गयी.
लेकिन अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से सड़क किनारे बाइक से अपने घर जा रहे खगडि़या जिला के बहादुरपुर निवासी अशोक मुखिया की पत्नी प्रीति देवी और उसके देवर अवधेश कुमार घायल हो गये. इस घटना में प्रीति के पैर टूट गये. जबकि अवधेश को भी चोट लगी. दोनों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement