23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानलेवा हमले में पूर्व मुखिया सहित पांच लोग नामजद

बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के परना पंचायत में बुधवार की शाम दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया. घायलों में 60 वर्षीय मो अहमद हुसैन व 35 वर्षीय मो जमील अंसारी शामिल है. दोनों घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है […]

बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के परना पंचायत में बुधवार की शाम दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया. घायलों में 60 वर्षीय मो अहमद हुसैन व 35 वर्षीय मो जमील अंसारी शामिल है. दोनों घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि घायल मो अहमद हुसैन की स्थिति नाजुक बनी है.

वह आइसीयू में भर्ती है. अस्पताल प्रबंधक ने घटना की सूचना संबंधित थाने को दी. सूचना पाकर नगर (रतनपुर) पुलिस अस्पताल पहुंच कर घायलों से पूछताछ की. नगर पुलिस के समक्ष घायलों ने अपना फर्द बयान अंकित कराया.
पुलिस को दिये गये फर्द बयान में कहा गया है कि परना पंचायत के वार्ड नंबर 01 में सेविका बहाली को लेकर आमसभा हुई. आमसभा में मेधा सूची के आधार पर प्रथम वरीयता रखने वाली समीला खातून चयनित हुई. बहाली के बाद सभी लोग अपने-अपने घर के लिए जा रहे थे. तभी पूर्व मुखिया मो महफूज अंसारी व उनके संग अन्य सहयोगियों ने हरबे-हथियारों के साथ हमला कर दिया.
इसमें नवचयनित सेविका समीला खातून के ससुर मो अहमद हुसैन व मो जमील अंसारी घायल हो गये. घायलों का आरोप है कि पूर्व मुखिया अपनी पुतौही को जबरन तरीके से सेविका पद पर बहाली कराना चाहते थे. ऐसा नहीं होने पर आक्रोशित होकर घटना को अंजाम दिया है. नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष सिंटू कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें