बेगूसराय : सांस्कृतिक व साहित्यिक सृजन ही किसी समाज के विकसित होने का मापदंड है. वस्तुत: साहित्यिक गतिविधियों के बिना समाज के सर्वांगीण विकास की कल्पना ही नहीं की जा सकती. उक्त बातें मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी ने मंगलवार की शाम प्रखंड क्षेत्र के भरौल स्थित मध्य विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय कवि संगम से जुड़े साहित्यकारों की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.
Advertisement
कवि संगम का पहला प्रांतीय अधिवेशन बेगूसराय में
बेगूसराय : सांस्कृतिक व साहित्यिक सृजन ही किसी समाज के विकसित होने का मापदंड है. वस्तुत: साहित्यिक गतिविधियों के बिना समाज के सर्वांगीण विकास की कल्पना ही नहीं की जा सकती. उक्त बातें मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी ने मंगलवार की शाम प्रखंड क्षेत्र के भरौल स्थित मध्य विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय […]
डॉ त्यागी ने कहा कि बेगूसराय की मिट्टी ने साहित्य के क्षेत्र में अपने ओजपूर्ण विशिष्टता से देश- दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है. कार्यक्र म की अध्यक्षता संस्था के जिलाध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय एवं संचालन महासचिव राणा कुमार सिंह ने किया.
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप, शिक्षाविद बासुकी नाथ सिंह, विवेकानंद शर्मा, देवनीति राय, ब्रिज बिहारी मिश्रा, रंजना सिंह, सुंदरम गांधी आदि ने दीप जला कर किया. जिलाध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि पिछले दिनों उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पुण्यतिथि पर देश भर में राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा समारोहपूर्वक आयोजन करने का निर्णय बेगूसराय के लिए गर्व का विषय है.
उन्होंने कहा कि दिनकर की पुण्यतिथि पर आगामी 22 और 23 सितंबर को संगम का प्रांतीय अधिवेशन बेगूसराय में ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए शीघ्र ही अायोजन समिति का गठन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आयोजन में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई साहित्यकारों ने जिले में अपनी उपस्थिति के लिए सहमति प्रकट की है. मौके पर युवा कवि आर्यन, सरोज कुमार चौधरी, संजीत कुमार मुन्ना, यशवंत कुमार ईश्वर, पंकज ईश्वर, सुमन कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement