बेगूसराय : सोमवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने पांच पैक्सों में 200 एमटी (मैट्रिक टन) गोदाम निर्माण की स्वीकृति दी .
वहीं व्यापार मंडल में 500 एमटी गोदाम की स्वीकृति, दो पैक्सों में चाहरदीवारी निर्माण की स्वीकृति,13 पैक्सों में फर्नीचर आपूर्ति की स्वीकृति, 7 पैक्सों में कंपोजिट यूनिट की स्थापना के साथ-साथ खोदावंदपुर व्यापार मंडल में 200 एमटी गोदाम जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी गयी.
बैठक में उपविकास आयुक्त जे प्रियदर्शनी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, महाप्रबंधक सह जिला सहकारिता पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र आिद मौजूद थे.