बेगूसराय : सूबे के सभी जिलों में लगातार प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. इसका प्रतिकूल प्रभाव जहां एक ओर आम लोगों के दिनचर्या पर डाल रहा है वहीं इस तपती गर्मी में पशु-पक्षी भी छांव व पानी की तलाश में भटकते रहते हैं. पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी ऐसी मानों जैसे सर पर कोई आग बरसा रहा हो. चमकी बुखार तथा लू से मरने वाले लोगों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी होती जा रही है.
Advertisement
श्रमिक सुबह 10:00 बजे से पहले और शाम 04:00 बजे के बाद करेंगे काम
बेगूसराय : सूबे के सभी जिलों में लगातार प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. इसका प्रतिकूल प्रभाव जहां एक ओर आम लोगों के दिनचर्या पर डाल रहा है वहीं इस तपती गर्मी में पशु-पक्षी भी छांव व पानी की तलाश में भटकते रहते हैं. पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी ऐसी मानों जैसे सर पर कोई […]
जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को 23 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. इससे छोटे-छोटे बच्चे व अभिभावक निश्चित रूप से थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. वर्तमान में जिले में पर रहे भीषण गर्मी तथा लू पड़ रही है जिले का औसतन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के लगभग आंकी जा रही है. साथ ही राज्य के अन्य जिलों में गर्मी एवं लू के कारण कई व्यक्तियों की मौत हो रही है.
बेगूसराय में सीआरपीसी की धारा 144 लागू :इस भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सीआरपीसी की धारा-144 के तहत जिले में संचालित सरकारी तथा निजी निर्माण में लगे श्रमिकों से 23 जून तक सुबह 10:00 बजे से पूर्व एवं संध्या 04:00 बजे के उपरांत कार्य करने का आदेश पारित किया है. उन्होंने बताया कि यह आदेश जिले में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं पर भी प्रभावी होगा.
भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार:पूरे सूबे में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी है तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास हमेशा बनी रहती है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने जिले के सभी अनुमंडलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष को यह निर्देश दिया कि इस भीषण गर्मी तथा लू से बचने के संदर्भ में अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करवाएं. साथ ही यह बताया गया कि सभी लोग अपने आवश्यक काम सुबह 10:00 बजे से पूर्व निष्पादित कर लें. इसके बाद यथा संभव घर से नहीं निकलें.
पानी ही एकमात्र सहारा:वर्तमान समय का तापमान शरीर के मानक तापमान से ज्यादा हो रहा है. इस वजह से शरीर में पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है.जिला प्रशासन तथा नगर निगम शहर के कालीस्थान चौक,नगर पालिका चौक, कचहरी चौक, कैंटीन चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की है. गर्मी को लेकर डॉक्टरों का भी कहना है कि खाना कम खाये लेकिन पानी घंटे-घंटे पीते रहें.किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर इंतजार न कर डॉक्टरी सलाह लेना आवश्यक है.
ठंडे पदार्थ का सेवन गर्मी से बचाव का सहारा:गर्मी से बचने के लिए लोग पानी,कोल्ड ड्रिंक के साथ-साथ विभिन्न फलों के रस का उपयोग कर रहे हैं.वहीं चौक-चौराहों पर लगे आइस्क्रीम की दुकानों पर लोगों का खूब जमावड़ा देखने को मिलता है.
अगले सात दिनों का तापमान
जिले में भीषण गर्मी आमलोगों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है.अगले एक सप्ताह तक तापमान में गिराबट के आसार दिखायी नहीं दे रहे हैं. बताते चलें कि 19 जून को अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस, 20 जून को अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस,21 जून को अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस,22 जून को अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस,23 जून को अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस,24 जून को अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तथा 25 जून को अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
बोले जिला पदाधिकारी
सीआरपीसी की धारा-144 में यह प्रावधान है कि जिला दंडाधिकारी तथा अनुमंडलाधिकारी आम जनों के जीवन की रक्षा के लिए तथा उनके स्वास्थ्य की रक्षा हेतु निर्णय ले सकते हैं.चिलचिलाती गर्मी में कन्स्ट्रक्शन का कार्य ज्यादा कठिन होता है.इससे श्रिमकों को लू लगने की आशंका बनी रहती है. इस परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है कि 23 जून तक श्रमिक रोड, पुल व अन्य सरकारी कार्य में कार्य नहीं करेंगे. श्रमिक सुबह 10 बजे से पहले तथा शाम 04 बजे के बाद काम कर सकते हैं.
राहुल कुमार ,जिला पदाधिकारी,बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement