गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के मालीपुर-हसनपुर मुख्य पथ के ज्ञानोदय विद्या मंदिर स्कूल के सामने गुरुवार की दोपहर एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे चाय नाश्ते के कटघरे में ठोकर मारते हुए पेड़ से जा टकरायी. इस दौरान दुकान में बैठी गनी चौधरी की पत्नी सावित्री देवी की मौत हो गयी, वहीं पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल गनी चौधरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
कार की चपेट में आने से पत्नी की मौत पति घायल, लोगों ने जाम की सड़क
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के मालीपुर-हसनपुर मुख्य पथ के ज्ञानोदय विद्या मंदिर स्कूल के सामने गुरुवार की दोपहर एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे चाय नाश्ते के कटघरे में ठोकर मारते हुए पेड़ से जा टकरायी. इस दौरान दुकान में बैठी गनी चौधरी की पत्नी सावित्री देवी की मौत हो गयी, वहीं पति गंभीर रूप से […]
घटना के बाद लोगों की भीड़ को देखकर गाड़ी में सवार दो लोग फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ी तेज गति से वाहन चालक कार चला रहा था, जिसमें ड्राइवर की लापरवाही प्रतीत होती है. स्थानीय लोगों का कहना था कि आये दिन इस मार्ग में अनियंत्रित वाहनों का परिचालन किये जाने से लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है.
लोग बेमौत मारे जा रहे हैं. प्रशासन को इस दिशा में सकारात्मक पहल करनी चाहिए. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. इस दौरान आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष प्रतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया.
जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच लोगों को उचित मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दे शव को उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहने से लोग हलकान रहे. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया गया है. उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. इधर सड़क हादसे में महिला की मौत का समाचार जैसे ही परिवार के सदस्यों तक पहुंचा कि परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. पीड़ित परिवार के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement