गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के रक्सी चौक स्थित एसबीआइ शाखा के सीएसपी के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये के सामान गायब कर दिये. जानकारी के अनुसार गढ़पुरा-मंझौल मुख्य पथ के दुन्ही पंचायत के रक्सी चौक पर कनौसी निवासी पंकज सिंह के मकान में संचालित हो रहे भारतीय स्टेट बैंक शाखा गढ़पुरा के सीएसपी के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस कर दो नकाबपोश चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का मॉनीटर,चार्जर, वाई-फाई सेट के अलावा रद्दी नोट के बंडल समेत बैंक के कागजात भी उठा ले गये.
Advertisement
सीसीटीवी कैमरे का मॉनीटर,चार्जर, वाइ-फाइ सेट आदि की हुई चोरी
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के रक्सी चौक स्थित एसबीआइ शाखा के सीएसपी के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये के सामान गायब कर दिये. जानकारी के अनुसार गढ़पुरा-मंझौल मुख्य पथ के दुन्ही पंचायत के रक्सी चौक पर कनौसी निवासी पंकज सिंह के मकान में संचालित हो रहे भारतीय स्टेट […]
गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने सीएसपी शाखा का गेट खुला देख सीएसपी संचालक को इसकी सूचना दी. छौड़ाही प्रखंड के एकंबा पंचायत के सेखा टोल निवासी रंजीत दास सीएसपी ऑफिस पहुंच ब्रांच में खोजबीन की.
इस दौरान करीब लाखों रुपये का सामान गायब पाया गया ,जिसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी है. सीएसपी संचालक ने यह भी बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व भी उक्त ब्रांच के पिछले दरवाजे को तोड़कर चोरों के द्वारा 85 हजार नकदी समेत अन्य सामान व कागजात की चोरी कर ले गये थे. जिसकी भी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी थी.
जिसके बाद पुन: दोबारा घटना को अंजाम दिया गया.बताते चलें कि करीब एक सप्ताह पूर्व ही क्षेत्र के हरसाई पुल एक दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ले भागा था. वहीं दो सप्ताह पूर्व भी रक्सी चौक स्थित एक दुकान में चोरी करने के लिए चोर सेंधमारी कर रहे थे लेकिन लोगों के जागने के बाद फरार हो गये .
सीसीटीवी कैमरे में कैद है चोरी की पूरी वारदात : रक्सी चौक स्थित सीएसपी का ताला तोड़कर की गयी. चोरी की घटना में बैंक में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे में पूरी चोरी की घटना क्र म कैद हो गयी है. सीएसपी संचालक के द्वारा जब इसकी जांच पड़ताल की गयी तो रात्रि के 1:45 बजे के करीब 2 नकाबपोश चोर गेट का कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश कर पूरे ब्रांच में सभी कागजात को तहस-नहस कर उससे सामग्री व नकदी चोरी कर ले गये हैं. जिस घटना का पूरा फुटेज कैद हो गया है.
: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले को सुलझाने में जुटी पुलिस : थाना क्षेत्र के रक्सी चौक स्थित सीएसपी केंद्र से बुधवार की देर रात हुई चोरी की घटना में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज के आधार पर थानाध्यक्ष जांच-पड़ताल कर मामले का खुलासा करने में लग गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि मामले का बहुत जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement