बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के कुंभी गांव में एक व्यक्ति को कथित तौर पर रोककर उससे उसका नाम और धर्म पूछा गया. यह पता चलने पर कि वह व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से है तो उसे पाकिस्तान जाने को कहा गया और उसके बाद उसे गोली मार दी गयी. बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि यह वारदात कुम्भी गांव में रविवार को मोहम्मद कासिम (30) नामक एक फेरी वाले के साथ घटित हुई उसने आरोपी की पहचान राजीव यादव के रूप में की है.
कासिम आजीविका चलाने के लिए डिटर्जेंट बेचने का छोटा व्यवसाय करते हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कासिम को आपबीती सुनाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में कासिम बता रहे हैं कि वह अपने व्यवसाय के सिलसिले में कुंभी गांव गये थे, तभी हमलावर ने उन्हें रोका और उनसे उनका नाम और धर्म पूछा. नाम बताने पर हमलावर ने कहा’तुम एक मुसलमान हो. फिर यहां क्या कर रहे हो, तुम्हें तो पाकिस्तान जाना चाहिए. उसने अपनी पिस्तौल तान दी और गोली चला दी जो उनकी (कासिम) पीठ में लगी.’
कासिम ने यह भी बताया कि हमलावर के पिस्तौल में केवल एक गोली थी और जैसे ही वह और गोली लोड करने लगा वह अपनी जान बचाकर भाग गये. कासिम ने यह भी आरोप लगाया कि उनपर हमले के समय वहां कई अन्य राहगीर मौजूद थे, लेकिन कोई भी उनकी मदद और हमलावर को रोकने के लिए आगे नहीं आया.
थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपी राजीव यादव की तलाश जारी है. इस बीच, भाकपा नेता और बेगूसराय से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया है “बेगूसराय में एक मुस्लिम फेरीवाले को पाकिस्तान जाने की बात कहते हुए गोली मार दी गयी. इस तरह के अपराधों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे तमाम नेता व उनके राग दरबारी दोषी हैं जो दिन-रात सियासी फायदों के लिए नफरत फैलाते हैं. अपराधियों को सजा दिलाने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.”
ये भी पढ़ें…मुस्लिम टोपी पहनने पर बिहार निवासी युवक की गुड़गांव में पिटाई