11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास व शौचालय निर्माण में ठोस कदम उठाएं

बेगूसराय : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 02 का विभिन्न वार्डों में सबसे अधिक विकास हुआ है. वार्ड में कई मुख्य सड़कों तथा नालों का निर्माण कराया गया है. लेकिन कई ऐसी बुनियादी सुविधाएं जो सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा लोगों को दी जाती है उन सभी सुविधाओं के मामले में वार्ड के […]

बेगूसराय : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 02 का विभिन्न वार्डों में सबसे अधिक विकास हुआ है. वार्ड में कई मुख्य सड़कों तथा नालों का निर्माण कराया गया है. लेकिन कई ऐसी बुनियादी सुविधाएं जो सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा लोगों को दी जाती है उन सभी सुविधाओं के मामले में वार्ड के लोग काफी पिछड़ गये हैं. जिससे लोग विभिन्न तरह की परेशानियों के शिकार होकर रह गये हैं.

सरकार द्वारा जिन योजनाओं की घोषणाएं की जाती उन योजनाओं के लाभुकों का आवेदन के साथ भागदौड़ शुरू हो जाती है. गरीब लोग अपनी एक दिन की मजदूरी छोड़कर भी योजनाओं में दिये आवेदनों पर सुनवाई की ताजा स्थिति जानने के लिए तीन सालों से भाग-दौड़ करते रहे. परंतु अधिकांश लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आज तक नहीं मिल पाया है. लोग आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं.
शौचालय योजना के लाभ के लिए लोग रहे परेशान : स्वच्छ भारत के नाम पर लोगों को शौचालय बनाने की आह्वान के साथ शुरू की गयी शौचालय निर्माण योजना से प्रभावित होकर गरीब लोगों के बीच काफी भागदौड़ मच गयी.परंतु वार्ड के लगभग 104 लोगों के घरों में आज तक शौचालय नहीं बन पाया है. लोगों ने कर्ज लेकर गड्ढे खुदवाये परंतु लंबे समय तक शौचालय की राशि नहीं मिली न शौचालय बना. लोग आर्थिक व मानसिक परेशानी झेलते रहे.
नहीं आ रही लाभुकों के खाते में पेंशन :गरीब, वृद्ध, विधवा व नि:शक्त लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन भी ढाक के तीन पात बनकर रह गया. इससे गरीब लोग काफी परेशान हैं. वर्षों से लगभग 40 लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि नहीं आ रही है. जबकि नये लाभुक भी कतार में खड़े हैं
लाइटों के स्विच हैं खराबी :वार्ड में सड़कों के किनारे स्ट्रीट लाइट के रूप में हाल फिलहाल में लगायी गयी एलइडी लाइट की स्विच वाली तार लटक रहे हैं. अधिकांश लाइटों के स्विच खराब हो गये हैं.जिसका परिणाम है कि दिन में भी लाइट जलती रह जा रही है,जिससे विद्युत ऊर्जा की काफी क्षति हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें