आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क
मटिहानी (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के खरीदी गांव में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब होमियोपैथिक दवा खाने के बाद उसी गांव के चार युवकों की स्थिति बिगड़ गयी, जिनमें दो युवकों ने कुछ समय बाद ही दम तोड़ दिया.
वहीं, दो युवकों को इलाज के लिए जि निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मृत युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के खरीदी निवासी उपेंद्र साह के 40 वर्षीय पुत्र रामबहादुर साह और उसी गांव के विभिक्षण राम उर्फ गुलटेन राम के 35 वर्षीय पुत्र मुरारी राम के रूप में की गयी है.
वहीं, इलाज करा रहे युवकों की पहचान उसी गांव के रीतलाल राम के पुत्र हरदेव राम और श्रीराम साह के पुत्र कांग्रेस साह के रूप में की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दोनों युवकों के शव को मटिहानी थाने के पास बेगूसराय-मटिहानी मुख्य सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और चार घंटे तक सड़क को जाम रखा. ग्रामीणों ने बताया कि चारों युवकों को नशा करने की लत लगी थी.