बेगूसराय : जिले में तापमान की तपिश ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. आसमान से जहां सूर्य आग के गोले छोड़ रहे है.वहीं गर्म पछिया हवा से लोग हलकान हो रहे है.लगातार चढ़ते पारा से लोग बेहाल हैं. तल्ख धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है.
Advertisement
सरकार की गलत नीतियों से किसान कर रहे आत्महत्या : रणजीत सिंह
बेगूसराय : जिले में तापमान की तपिश ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. आसमान से जहां सूर्य आग के गोले छोड़ रहे है.वहीं गर्म पछिया हवा से लोग हलकान हो रहे है.लगातार चढ़ते पारा से लोग बेहाल हैं. तल्ख धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया […]
मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर चला गया. चुनाव होने के बाद चुनावी हलचल की गरमाहट तो थम गयी है.परंतु मौसम की गरमाहट बढ़ती ही जा रही है. भीषण गर्मी के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है.बहुत ही आवश्यक कार्यों के कारण ही लोग घर से निकल पा रहे हैं. दोपहर को कड़ी धूप के कारण शहर की अधिकांश सड़कें वीरान बनी रहती है.
छायादार जगहों पर ठहर कर आराम करते हैं लोग:भीषण गर्मी के कारण सबसे अधिक परेशानी न्यायालय संबंधी कार्य, इलाज के क्लिनिक पहुंचने वाले लोग दफ्तर व विभिन्न कार्यालयों में कुछ काम का निबटारा करने के लिए घर से निकलने वाले लोग सर्वाधिक परेशान दिख रहे हैं. तपती धूप व गर्मी से कुछ राहत पाने के लिए विभिन्न मंदिरों के कैंपसों व ठहर कर पर सुस्ताते नजर आते रहे.
शहर के बाजारों में ठंडे पेय पदार्थों की बढ़ी मांग:लू की लहर और तापमान के ताप में लोगों की प्यास बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. साथ ही शरीर में आवश्यक पानी की भी कमी होती है. जिसके कारण लोगों को अधिक से अधिक पानी पीने की आवश्यकता हो जाती है.
यही कारण है कि शहर के विभिन्न मार्गों व चौक -चौराहों पर काफी संख्या में ठंडे पेय पदार्थों व जूस के स्टॉलों पर लोगों की झूंड बनी रहती है. इसके साथ ही तरावट देने वाले फल तरबूज, खीरा,ककड़ी,पपीता की मांग बढ़ी हुई है.चौक चौराहेों पर गन्ने की जूस भी काफी संख्या में लोग पीते देखे जा रहे हैं.
दोपहर को बाजार की रौनक घटी:अत्यधिक गर्मी के कारण 11 बजे से चार बजे तक बाजारों में रौनक घट गयी है. लोग इन वक्तों में घरों में रहना पसंद कर रहे हैं. वहीं शाम को लोग बाजारों में खरीदारी करने निकलते हैं तो बाजारों में फिर चहल पहल दिखने लगती है.
गर्मी ने ग्रामीण जीवन को भी किया है काफी प्रभावित :सूर्य की तापमान और आसमान से बरस रहे आग ने ग्रामीण जन जीवन को प्रभाव डाला है.दोपहर में किसान खेत-खलिहान में जाने से परहेज करते दिख रहें हैं.खेती व फसल दौनी का कार्य रात्रि से सुबह तक ही होती है.अत्यधिक गर्मी के कारण खेतों में आग लगने की घटनायें भी बढ़ी है.
नगर निगम नहीं उपलब्ध करा रहा है ठंडा पानी
बेगूसराय : तापमान की तपिश अपना उग्र रूप धारण किये हुए है लेकिन बेगूसराय नगर निगम के द्वारा अभी तक शहर के किसी भी जगहों पर नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. नतीजा है कि इस भीषण गर्मी में राहगीर पानी के लिए छटपटाते नजर आते हैं.
ज्ञात हो कि प्रत्येक साल निगम के द्वारा इस मौसम में नि:शुल्क शीतल जल की व्यवस्था शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर किया करती थी लेकिन इस बार इसकी व्यवस्था नहीं होने से लोग निगम को कोसते नजर आते हैं. लोग दुकान से पानी का बोतल खरीदकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हो रहे हैं.
बेगूसराय : तापमान की तपिश अपना उग्र रूप धारण किये हुए है लेकिन बेगूसराय नगर निगम के द्वारा अभी तक शहर के किसी भी जगहों पर नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. नतीजा है कि इस भीषण गर्मी में राहगीर पानी के लिए छटपटाते नजर आते हैं.
ज्ञात हो कि प्रत्येक साल निगम के द्वारा इस मौसम में नि:शुल्क शीतल जल की व्यवस्था शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर किया करती थी लेकिन इस बार इसकी व्यवस्था नहीं होने से लोग निगम को कोसते नजर आते हैं. लोग दुकान से पानी का बोतल खरीदकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हो रहे हैं.
बीमारियों का प्रकोप
चिकित्सकों का कहना है कि बढ़ते तापमान और गर्म हवा वाले मौसम कई बीमारियों को बुलावा दे सकते हैं.सिरदर्द, उल्टी-दस्त, ब्लड प्रेशर, हैजा, खसरा, घमोरियां, थकान, पीलिया,फूड प्याजनिंग आदि जैसी बीमारियों के प्रति सचेत रहना अति आवश्यक है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement