बेगूसराय/बीहट : एफसीआइ ओपी क्षेत्र अंतर्गत एस्सार पेट्रोल पंप के समीप एनएच-31 पर सोमवार की सुबह बालू लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी.
Advertisement
ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत, प्रदर्शन
बेगूसराय/बीहट : एफसीआइ ओपी क्षेत्र अंतर्गत एस्सार पेट्रोल पंप के समीप एनएच-31 पर सोमवार की सुबह बालू लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान बीहट नगर पर्षद वार्ड नं-17 मकससपुर टोला निवासी संजीव कुमार सिंह के लगभग 15 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के […]
मृतक की पहचान बीहट नगर पर्षद वार्ड नं-17 मकससपुर टोला निवासी संजीव कुमार सिंह के लगभग 15 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के रूप में की गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने दुर्घटनास्थल के समीप सड़क को जाम कर दिया. इससे करीब एक घंटे तक एनएच-31 पर आवागमन ठप रहा. आवागमन ठप रहने से वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
चचेरे भाई को हाथीदह स्टेशन छोड़ने गया था :दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने चचेरे भाई गुलशन को मोटरसाइकिल से हाथीदह स्टेशन छोड़ने गया था. लौटने के क्रम में वह ज्योंही एस्सार पेट्रोल के समीप पहुंचा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (।जेएच 02 जे/3585) ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों की मदद से मस्करा पंप के समीप पकड़ लिया गया. हालांकि ट्रक का ड्राइवर व खलासी भागने में सफल हो गये. मृतक के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह ज्ञान भारती स्कूल से सीबीएसइ की 10वीं की परीक्षा दी थी और रिजल्ट निकलने की प्रतीक्षा कर रहा था. भाई-बहन में वह सबसे छोटा था.
मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम: सड़क हादसे में बेटे की मौत की सूचना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. परिजन बदहवास की स्थिति में घर से घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. उपस्थित लोगों ने मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया और हिम्मत व हौसले से काम लेने की बात कही.
करीब एक घंटे तक सड़क रहा जाम:सड़क हादसे में मौत की खबर से लोगों में आक्रोश फूट पड़ा. दिन-प्रतिदिन सड़क हादसों में बढ़ोतरी होने के कारणों को लेकर खासा नाराज थे. घटनास्थल पर मौजूद एफसीआइ ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार के समक्ष आक्रोशित लोगों ने सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर खड़े ट्रक को हटाने की मांग की.
वहीं मौके पर मौजूद भाकपा अंचल मंत्री रामरतन सिंह ने काफी समझा-बूझा कर लोगों के आक्रोश को शांत किया. इसके उपरांत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बोले, ओपी प्रभारी
शव के दाह- संस्कार से लौटने के उपरांत ही परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा. वहीं घटनास्थल से भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया गया है. सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी के संज्ञान में दे दिया गया है. जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
एफसीआइ ओपी प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement