तेघड़ा : गुरुवार को तेघड़ा एनएच- 28 चौक पर सड़क पार करने के क्रम ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में लोग उक्त छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी . मृत छात्रा की पहचान तेघड़ा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 पुरानी बाजार निवासी राज कुमार साह की 16 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी के रूप मे हुई.
Advertisement
टयूशन पढ़कर लौट रही छात्रा की हादसे में मौत, रोड जाम
तेघड़ा : गुरुवार को तेघड़ा एनएच- 28 चौक पर सड़क पार करने के क्रम ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में लोग उक्त छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी . मृत छात्रा की पहचान तेघड़ा […]
इंटर की छात्रा रिया कुमारी ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थी. सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने उसे रौंद दिया. आक्रोशित लोगों ने ट्रक का शीशा को चूर-चूर कर दिया.
आक्रोशित लोगों को कहना था कि एनएच 28 तेघड़ा पर प्रशासनिक लापरवाही व शिथिलता के कारण आये दिन हादसे होते हैं .जबकि प्रतिदिन वरीय पदाधिकारी जाम का नजारा देखते हुए उस रास्ते से गुजरते हैं. परंतु पुलिस बल की तैनाती करना मुनासिब नहीं समझते हैं. लोगों ने इस तरह की घटना का कारण पुलिस की मिलीभगत से एनएच 28 चौक पर अवैध रूप से टेंपो, ट्रैक्टर और सवारी गाड़ी खड़ा करना बताया.
इस तरह की बराबर हो रहे सड़क दुर्घटना की निंदा अनुमंडल अधिवक्ता लिपिक संघ तेघड़ा के अमरनाथ सिंह, रवींद्र सिंह, राम सुंदर कुमार, अशोक कुमार,अमित कुमार ने किया. तथा एनएच 28 चौक पर गोलंबर बनबाने तथा ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग की है.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत : बीहट. बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 स्थित मां शैल पेट्रोल पंप के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी. मृत बाइक सवार की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के दनौली फुलबड़िया के गौढ़ीटोला निवासी उमेश तांती के 25 वर्षीय पुत्र मनोहर तांती के रूप में की गयी.
मामले की जानकारी मिलते ही बरौनी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक मरसैती से सामान पहुंचा कर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था.
उसी क्रम में बरौनी थाना के समीप पेट्रोल पंप के समीप जीरोमाइल से आ रही ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसके कारण मनोहर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी . घटना की सूचना पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. उनके करुण विलाप से अस्पताल परिसर में उपस्थित लोगों की आंखें भर आयी.
बरौनी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि ट्रक को घटनास्थल से जब्त कर लिया गया. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता उमेश तांती द्वारा तेजी और लापरवाही से ट्रक चलाने के कारण हुई मौत की प्राथमिकी बरौनी थाना में दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement