13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ायी किसानों की चिंता, रबी के साथ ही सब्जी की फसल को भी नुकसान

बलिया : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार की दोपहर तेज हवा के साथ आयी बारिश एवं ओला गिरने से क्षेत्र के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. किसान ललन सिंह, राकेश सिंह, रंजन चौधरी, मृत्युंजय कुमार, राम अनुराग सिंह, रंजन कुमार, अमित कुमार, आनंदी महतो, विजय सिंह, सुनील यादव, रोशन कुमार, बबलू महतो […]

बलिया : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार की दोपहर तेज हवा के साथ आयी बारिश एवं ओला गिरने से क्षेत्र के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. किसान ललन सिंह, राकेश सिंह, रंजन चौधरी, मृत्युंजय कुमार, राम अनुराग सिंह, रंजन कुमार, अमित कुमार, आनंदी महतो, विजय सिंह, सुनील यादव, रोशन कुमार, बबलू महतो सहित क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने बताया कि इस वर्ष गेहूं की फसल की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद थी.

उस पर रुक-रुक कर हो रही बारिश फसल को काफी नुकसान पहुंचा रही है. इन लोगों ने बताया कि जिस तरह से तेज हवा के बाद हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि ने फसल को नुकसान पहुंचाया है. इसके बाद अगर हवा के साथ बारिश होती है तो गेहूं की फसल पूर्णता जमीन पर गिर जायेगी. जिससे उसके कटाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
खोदावंदपुर में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि से रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसान नरेश महतो, रामपुकार महतो, राजेश कुमार आदि ने बताया कि कर्ज व उधार लेकर अपने खेत में गेहूं, मक्के की फसल लगाया था.
थोड़ी सब्जी की भी खेती की थी, लेकिन मंगलवार को ओलावृष्टि व आंधी ने पूरे फसल को बर्बाद कर दिया. अब महाजन का कर्ज कैसे चुकायेंगे. बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाके में मंगलवार की दोपहर हल्की बारिश व ओलावृष्टि से आम, लीची, गेहूं समेत सब्जी की फसल बर्बाद होने की संभावना है.
किसान अरविंद कुमार,पंकज कुमार झा, सुबोध साह, राम बाबू चौधरी, शिवकुमार चौधरी,अरुण कुमार ईश्वर, राजीव रंजन कुमार, बबलू कुमार, उमेश प्रसाद राय, राम पुकार राय समेत अन्य ने बताया कि आम की फसल में पहले ही मंजर कम आया,लीची,गेहूं, मकई, करैला, भिंडी,परवल समेत अन्य फसल को ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के रानी,कादराबाद, अरबा, भिखमचक, रूदौली समेत करीब आधा दर्जन पंचायत में ओलावृष्टि होने से फसल नुकसान हुआ है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि ओलावृष्टि से नुकसान की जांच के लिए अधिकारी जायेंगे.
बोले वैज्ञानिक, गेहूं व मक्के की फसल को ज्यादा नुकसान
कृषि वैज्ञानिक अशोक कुमार महाराज ने बताया कि मौसम के बदलाव से सबसे अधिक गेहूं की फसल को क्षति हुई है. गेंहूं की फसल तेज हवा और वर्षा के कारण जमीन पर गिर गयी.
वहीं जो गेहूं फसल कटकर खेतों में रखी थी ओलावृष्टि से खराब हो गयी. साथ ही मक्के की जो फसल फूल देने की प्रक्रिया में थी. उसके पोलेन को नुकशान पहुंचा है. अरहर पर भी काफी असर पड़ेगा. वहीं दाने की गुणवत्ता पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. दियारा क्षेत्र के परवल पर भी नुकसान पहुंचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें