बेगूसराय : भाजपा के फायरब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेसअध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी भाग्यशाली हैं कि वो रानी के पुत्र बनकर पैदा हुए. लेकिन, इस बारबदलीहुए परिस्थितियों केकारण वो स्मृति ईरानी से डरे हुए हैं.
मालूम हो कि गिरिराज सिंह बेगूसराय लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी है. उन्होंने आलाकमान के मान-मनौव्वल के बाद वहां से चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास रखती है या फिर वो डोमेस्टिक युग में चल रही है. भाजपा नेता ने कहा कि अमेठी कीवर्तमान स्थिति को देखते हुए स्मृति ईरानी के डर से ही राहुल गांधी दूसरी जगह का रुख कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड सीट से भी चुनाव में उतरेंगे. वायनाड को केरल में कांग्रेस के दबदबे वाला क्षेत्र माना जाता है.