वीरपुर : स्थानीय थाने की पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा गांव निवासी संजय चौधरी,चंदन चौधरी व पप्पू चौधरी के घर व आसपास के खेतों से 507 बोतल अंग्रेजी शराब व 29 पाउच देसी शराब बरामद किया है.
थानाध्यक्ष वरुण कुमार ने बताया कि फ्लाईंग स्क्वायड पदाधिकारी सह वीरपुर बीडीओ अखिलेश कुमार एएसआइ सुजीत कुमार के नेतृत्व में किये गये छापेमारी में संजय चौधरी के घर में बने मंदिर के नीचे अंडर ग्राउंड से रॉयल चैलेंज के 180 एमएल की 86 बोतल, रॉयल स्टैग के 180 एमएल की 167 बोतल, 375 एमएल की 17 बोतल, 750 एमएल की बारह बोतल बरामद की गयी.
वहीं चंदन चौधरी व पप्पू चौधरी के घर व आसपास के खेतों से रॉयल चैलेंज के 180 एमएल की 144 बोतल, 375 एमएल की अठारह बोतल, आइबी के 375 एमएल की चौंतीस बोतल, रॉयल स्टैग के 375 एमएल की छह बोतल व 750 एमएल की तेइस बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इधर सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
देसी व अंग्रेजी शराब को किया गया नष्ट:मंझौल. सोमवार को मंझौल ओपी परिसर में एसडीएम दुर्गेश कुमार व एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार की उपिस्थति में विभिन्न कांडों में जब्त देसी व अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया.
उक्त बाबत एसडीएम ने बताया चेरिया बरियारपुर थाना के पांच कांड के 472 लीटर देशी महुआ शराब,खोदावंदपुर थाना के दो कांड के 75.735 लीटर अंग्रेजी शराब व 33 लीटर देसी महुआ शराब,छौड़ाही ओपी के दो कांड के 540 लीटर विदेशी व 38 लीटर देशी एवं मंझौल ओपी के 292.440 लीटर विदेशी शराब को विनष्ट किया गया. मौके पर उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर साहाय,सीओ राजीव रंजन चक्र वर्ती,छौड़ाही सीओ सुमन्त नाथ, ओपी अध्यक्ष राज कुमार आदि मौजूद थे.