बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के हाइस्कूल नारेपुर में छात्र- छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि का भुगतान करीब दो साल से नहीं मिलने को लेकर करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं ने बुधवार हो स्कूल परिसर पहुंचकर राशि की मांग को लेकर हंगामा किया. छात्रों का नेतृत्व छात्र नेता सिकंदर कुमार कर रहे थे.
Advertisement
प्रोत्साहन और छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों ने किया हंगामा
बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के हाइस्कूल नारेपुर में छात्र- छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि का भुगतान करीब दो साल से नहीं मिलने को लेकर करीब एक दर्जन छात्र-छात्राओं ने बुधवार हो स्कूल परिसर पहुंचकर राशि की मांग को लेकर हंगामा किया. छात्रों का नेतृत्व छात्र नेता सिकंदर कुमार कर रहे थे. छात्र अभिषेक कुमार, मोहित […]
छात्र अभिषेक कुमार, मोहित कुमार, मिथिलेश कुमार, गुलशन कुमार, सुनिकेट कुमार,अंकित, छोटू, नीतीश, निखिल, तनवीर आनंद, पुष्पा कुमारी, नीलू, सोनी, आंचल, रिशु, पूजा कुमारी आदि ने बताया कि वर्ष 2017 के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. सरकार द्वारा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि के तहत प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये की राशि देनी थी.
तब से आज तक सभी छात्र स्कूल का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन राशि का भुगतान नहीं हुआ है. छात्रों का कहना था कि जिले के सभी विद्यालयों के छात्रों की राशि का भुगतान किया जा चुका है. लेकिन नारेपुर स्कूल के प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण नारेपुर के छात्रों का प्रोत्साहन राशि नहीं मिली.
छात्रों का कहना था वर्ष 2015 -16 और वर्ष 2016-17 में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति राशि का भुगतान भी नहीं किया गया. इन लोगों का कहना था कि वर्ष 2015-16 में छात्रवृत्ति का नकद वितरण 900 रुपये की दर से किया गया. वितरण के समय प्रधानाध्यापक ने कहा था कि शेष नौ सौ रुपये की राशि खाते के माध्यम से दे दी जायेगी. लेकिन शेष राशि नहीं दी गयी. वहीं वर्ष 2016-17 में हाईस्कूल नारेपुर में करीब नौंवी और दसवीं के दो हजार छात्र-छात्रा हैं. किसी को छात्रवृत्ति राशि का लाभ नहीं दिया.
छात्रों ने हंगामा करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचकर एचएम रामनरेश चौधरी और शिक्षा विभाग के पधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में छात्रों ने बीडीओ और बीइओ को आवेदन देकर राशि नहीं मिलने से संबंधित शिकायत की. बीडीओ विमल कुमार ने प्रधानाध्यपक से बातचीत के बाद राशि भुगतान की बात कही. मामले को लेकर प्रधानाध्यापक राम नरेश चौधरी ने बताया की सभी छात्रों की छात्रवृत्ति राशि की एडवाइस बैंक को भेज दी गयी है. जल्द ही सभी छात्रों को खाते में माध्यम से राशि को भुगतान कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement