9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की हत्या के विरोध में बंद रहीं दुकानें

बछवाड़ा : दवा व्यवसायी की हत्या के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारे को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही, जिससे आक्रोशित बछवाड़ा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर प्रखंड के सभी दवा दुकानें सोमवार को 12 बजे से तीन बजे तक बंद रही. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत […]

बछवाड़ा : दवा व्यवसायी की हत्या के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारे को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही, जिससे आक्रोशित बछवाड़ा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर प्रखंड के सभी दवा दुकानें सोमवार को 12 बजे से तीन बजे तक बंद रही. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित थाना रोड स्थित कुमार मेडिकल संचालक राज कुमार राय का पुत्र मनीष कुमार को अपराधियों ने शुक्रवार की रात हत्या कर बछवाड़ा रेलवे ट्रैक पर रख दिया था.
इस मामले में पुलिस की असफलता को देखते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए बछवाडा प्रखंड के सभी दवा दुकानों को बंद रखा. एसोसिएशन के सदस्य मो. नइम, मनोज कुमार सिंह,राजीव कुमार उर्फ मुन्ना,संजय राय,मोगल दास,सुरेंद्र कुमार,प्रभाकर राय, छोटू कुमार आदि ने कहा कि 72 घंटे बीत जाने के बाद भी रेल पुलिस हत्यारे को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.
उन्होने कहा कि आज का बंद सांंकेतिक है. इसके बाद भी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो हमलोग अगला कदम उठाने के लिए बाध्य हो जायेंगे. उन्होंने रेल पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सभी दवा दुकान को अनिश्चित कालीन के लिए बंद करते हुए प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा. जीआरपी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक समेत अन्य लोगों के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है. जल्द ही इस मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें