समस्या के समाधान के लिए मिल प्रबंधन ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम
Advertisement
चीनी मिल प्रबंधन के विरोध में किया प्रदर्शन
समस्या के समाधान के लिए मिल प्रबंधन ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र के मालीपुर-हसनपुर मुख्य पथ के मुसेपुर-मोर के समीप हसनपुर चीनी मिल के प्रबंधन की व्यवस्था से असंतुष्ट गन्ना किसानों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन सड़क जाम कर हड़ताल पर चले गये. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गन्ना किसानों ने […]
गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र के मालीपुर-हसनपुर मुख्य पथ के मुसेपुर-मोर के समीप हसनपुर चीनी मिल के प्रबंधन की व्यवस्था से असंतुष्ट गन्ना किसानों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन सड़क जाम कर हड़ताल पर चले गये. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गन्ना किसानों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर चीनी मिल के प्रबंधक को पूर्व से लिखित रूप से सूचना देकर जानकारी दी गयी थी.
इसके बावजूद किसानों की समस्या के समाधान के लिए मिल प्रबंधन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने के उपरांत सोमवार से क्षेत्र के गन्ना किसान सड़क जाम कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
गन्ना किसानों के मांग पत्र में में दरसाया गया है कि हसनपुर चीनी मिल उन्हीं किसानों से गणना ले जिनके पास राजस्व अभिलेखों के अनुसार भूमि हो या जो उस जमीन के हिस्सेदार हो, कृषक का कुल गणना क्षेत्रफल उनके द्वारा धारित कुल कृषि योग्य भूमि से अधिक नहीं हो, सीमांत एवं लघु कृषकों का अलग विवरणी निकाल कर एवं लघु सीमांत कृषकों का प्रत्येक दिन 20 प्रतिशत चला निर्गत किया जाये जैसा कि गन्ना उद्योग विभाग द्वारा गन्ना मिल को सुझाव दिया गया है.
किसानों का गन्ना समानुपातिक रूप से लिया जाये एवं चालान पर और गन्ना बिक्री रसीद पर गन्ने के किस्म को अंकित किया जाये़ ट्रक के माध्यम से किसी भी स्थिति में गणना नहीं ली जाये जैसा कि सरकारी दिशा- निर्देश भी कहा गया है समानुपातिक खरीद सुनिश्चित करते हुए यह ध्यान रखा जाये कि सभी क्रय केंद्र की गणना लगभग एक साथ समाप्त हो किसानों का भुगतान प्रत्येक प्रभेद पर किया जाये, मिल गेट पर एक मैनुअल कांटा का होना सुनिश्चित किया जाये आदि की मांग कर रहे थे.
मौके पर धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, राम किशोर राय, विजय शंकर सिंह, विद्यानंद राय, अनीश कुमार, रामानंद सिंह, आशुतोष कुमार, शिवचंद्र दास, नवीन कुमार सिंह, रणधीर कुमार, प्रेम यादव, संजीव कुमार, राहुल पासवान, रूपेश कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में गन्ना किसान उपस्थित थे .समाचार प्रेषण तक देर शाम तक गन्ना किसान सड़क पर बैठकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे लेकिन कोई भी मिल प्रबंधन किसानों की समस्या सुनने को ले नहीं पहुंचे. सड़क जाम रहने के कारण मालीपुर-हसनपुर मुख्य पथ दिन भर जाम रहा, जिससे यात्री हलकान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement