बेगूसराय. भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 124वीं जयंती मनाई गई. अध्यक्षता देवेन्द्र प्रसाद ने किया. सेनानी जे पी के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन सुमन पुष्प एवं माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर उपस्थिति प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जे पी सेनानी को पेंशन दोगुना किए जाने पर आभार प्रकट किया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी से बेगूसराय बस स्टैंड में जय प्रकाश नारायण जी की प्रतिमा स्थापित करने मांग की गयी. मौके पर घनश्याम राय, चित्तरंजन सिंह, रामहित सिंह, राम नरेश राय, शशि भूषण प्रसाद सिंह, योगेन्द्र साहु, रामबालक महंतों, उमेश राय, शशि कांत दास, विरेश कुमार सिन्हा, प्रो भगवान सिंह, जनार्दन सिंह ने उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

