बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव में शुक्रवार की रात बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर महेश कुमार (32) को अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने की नियत से बदमाशों ने शव को खेत में फेंक दिया. शनिवार की सुबह शव मिलने की खबर से जहां इलाके में सनसनी फैल गयी है, वहीं उनके परिजनों में कोहराम मचा है. पुलिस का कहना हुआ कि पैसे के लेन-देन के विवाद में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या की गयी है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि पसपुरा निवासी 32 वर्षीय पुत्र महेश कुमार शुक्रवार की शाम खाना खाकर टहलने के लिए घर से निकला था. तभी बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया और देर रात में गोली मारकर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि महेश सिंह का गांव के बमबम सिंह के यहां जमीन कारोबार के 70 हजार रुपये बकाया था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इस बाबत मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजविंदु प्रसाद ने बताया कि मृतक महेश कुमार भी अपराधी प्रवृत्ति का था. महेश कुमार पर हत्या और रेप के मामले दर्ज हैं. कुछ दिनों पूर्व वह जमानत पर बाहर था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.