बेगूसराय : एफसीआई आेपी के बीहट पुरानी बाजार स्थित गोपाल ज्वेलर्स के प्रोपराइटर व बीहट जागीर टोला निवासी गोपाल साव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. व्यवसायी दुकान से घर जा रहा था कि घात लगाये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों की गोली से घायल स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच की. गोली मारने के कारणों का पता नहीं चला है.
पटना/गया. सीआरपीएफ के 10 जवानों की हत्या समेत कई वारदातों में वांछित नक्सली एवं मगध के जोनल कमांडर राजेश रविदास उर्फ उत्तम को गुजरात की एटीएस ने शुक्रवार को पकड़ लिया. वह गुजरात के इंडस्ट्रियल एरिया वापी में छिपा हुआ था. गया के अतरी निवासी राजेश रविदास उर्फ उत्तम 18 साल की उम्र में ही नक्सलियों के संपर्क में आ गया था.
2002 में जमीन के विवाद में प्रशासन से मदद नहीं मिली तो नक्सली कमांडर भोला मांझी की शरण ली. वह हैंड ग्रेनेड से लेकर एके- 47 जैसे आधुनिक हथियार चलाने में पारंगत है. 2016 में उत्तम ने अपने साथियों की मदद से औरंगाबाद जिले में सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला कर 10 जवानों की हत्या कर दी थी.
पुलिस मुठभेड़ में बच निकला था उत्तम : उत्तम आठ मार्च 2017 को सिरदला थाने के थमकोल जंगल में हुई पुलिस मुठभेड़ में बच निकला था. इसमें चार हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. राजेश रविदास उर्फ उत्तम सिरदला थाने में दर्ज कांड संख्या 264/16, गया जिले के फतेहपुर थाना कांड संख्या 321/15, झारखंड के तिलैया थाना कांड संख्या 231/15 में नामजद अभियुक्त है.