बेगूसराय : निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार सुबह अपर समाहर्ता (एडीएम) ओमप्रकाश प्रसाद को छह लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सदर अस्पताल में एडीएम के स्वास्थ्य की जांच करायी गयी, जहां स्वस्थ होने की पुष्टि हुई. इसके बाद निगरानी टीम एडीएम को पटना लेकर चली गयी.
जानकारी के अनुसार निगरानी के डीएसपी के नेतृत्व में एडीएम के सरकारी आवास पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद ने एक अधिवक्ता से म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) संबंधित काम करने के एवज में 15 लाख रुपये की डिमांड की थी. डील 11 लाख रुपये में फाइनल हुई, जिसकी अग्रिम राशि का भुगतान करने के लिए शनिवार को आवास पर बुलाया था. पीड़ित अधिवक्ता ने निगरानी में इसकी शिकायत की थी. इसी के सत्यापन के लिए निगरानी की टीम ने अचानक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद के आवास से 5 लाख 50 हजार नकद बरामद हुए हैं.
निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि एडीएम पनहास निवासी अधिवक्ता प्रमोद सिंह से छह लाख रुपये ले रहे थे. इसी दौरान निगरानी ने टीम ने छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया. निगरानी के अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व भी एडीएम के खिलाफ कई शिकायतें मिल चुकी हैं. एडीएम के आवास पर छापेमारी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में भीड़ जुट गयी. भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी आवास को घेरे हुए थे.
दानापुर : शनिवार की सुबह पटना की निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गोला रोड स्थित राजधानी पेट्रोल पंप पर सुबह करीब दस बजे धावा बोला और नगर पर्षद के प्रधान लिपिक उमा शंकर प्रसाद व एक सहयोगी रमा शंकर भारतीया को 1.67 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार प्रधान लिपिक के पॉकेट से 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है. घूस लेते पर्षद के प्रधान लिपिक व उनके सहयोगी रमा शंकर की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही नगर पर्षद कार्यालय में हड़कंप मच गया. गिरफ्तार उमा शंकर व रमा शंकर को पटना भेज दिया गया.