14 जून को राहतपुर गांव में हुई थी चोरी की घटना
Advertisement
चोरी के मामले में वैशाली का युवक गिरफ्तार
14 जून को राहतपुर गांव में हुई थी चोरी की घटना बलिया : पुलिस ने चोरी के एक मामले में वैशाली के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि विगत 14 जून को थाना क्षेत्र के राहतपुर गांव निवासी नवीन सिंह के घर में […]
बलिया : पुलिस ने चोरी के एक मामले में वैशाली के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि विगत 14 जून को थाना क्षेत्र के राहतपुर गांव निवासी नवीन सिंह के घर में आठ लाख नकद एवं 20 भर सोने के जेवर के साथ कई मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. चोरी की गयी मोबाइल के लोकेशन के आधार पर गुरुवार को वैशाली जिला अंतर्गत लालगंज थाना क्षेत्र के घटारो निवासी विलास कुरैशी के पुत्र संजय कुरैशी को उसके घर घटारो से गिरफ्तार किया गया. जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि 14 जून को हाजीपुर से बस पकड़ कर अपने साथी घटारो निवासी गब्बर, बसंत, जयपथ गुलेरी, सनदोखिया, अजय, सनी देओल एवं टिंकू के साथ इनियार ढाला पर उतरा. जहां से रात में राहतपुर गांव के समीप के बहियार में मध्य रात्रि होने का इंतजार करता रहा. जब गांव शांत हुआ तो मध्य रात्रि में उक्त घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. गिरफ्तार आरोपित के पास से चोरी किये गये रुपये एवं जेवर की बरामदगी नहीं हो सकी है. वहीं अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं. ज्ञात हो कि विगत 14 जून को रात में राहतपुर निवासी नवीन सिंह अपने परिवार के साथ छत पर सोये हुए थे. इसी दौरान उनके घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement