बलिया. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. जो आगामी 17 अक्टूबर तक चलेगी. नामांकन दाखिल करने के इच्छुक 12 लोगों के द्वारा मंगलवार तक नाजिर रसीद कटाई जा चुकी है. नजीर रशीद कटाने वालों में लोजपा रामविलास के सुरेंद्र कुमार, जदयू के शशिकांत कुमार उर्फ अमर कुमार एवं जदयू के ही सुबोध कुमार सहित 12 लोगों के नाम शामिल है. अन्य नामों में राजद विधायक सत्तानंद संबुद्ध, अनंत कुमार पोदार, सेन्टू कुमार, संजय यादव, मो आफताब आलम, विश्वजीत कुमार, विवेकानंद प्रसाद, मो मेराज, सुरेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं. जिसमें सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव के द्वारा नामांकन दाखिल कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

