बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में सनहा रेलवे स्टेशन से पूर्व न्यू जाफर नगर गांव के निकट आज सुबह एक चलती पैसेंजर ट्रेन से गिर कर दो सगी बहनों की मौत हो गयी. खगड़िया रेलवे स्टेशन राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाना अध्यक्ष अलख निरंजन दुबे ने बताया कि बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बरौनी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन से गिरकर मरने वाले में सहरसा जिले के नया टोला निवासी दिलदार हसन की दो पुत्रियां परवीन खातून (25) और रोजी (18) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि परवीन खातून अपनी बहन रोजी, अपने पति एवं सहरसा निवासी जफर आलम और दो बच्चों के साथ दिल्ली से सहरसा लौट रही थीं. इसी दौरान ये लोग बरौनी रेलवे स्टेशन पर सहरसा जाने के लिए मानसी स्टेशन तक की यात्रा के लिए सुबह चार बजे बरौनी-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में सपरिवार सवार हुए थे.
निरंजन दुबे ने बताया कि लखमिनियां स्टेशन पर दोनों बहनें शौच के लिए ट्रेन के शौचालय में गयी थी. बच्चे के साथ पति अपनी सीट पर ही बैठे रहे. इसी बीच यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल पर दोनों शव पटरी के दोनों ओर पाये गये. पटरी के दायीं ओर छोटी बहन रोजी का जबकि, बायीं ओर बड़ी बहन का शव पड़ा था. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जफर आलम के बयान के आधार पर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.