25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोमीटरिक सिस्टम से बनेगी छात्राओं की हाजिरी

पहल. कस्तूरबा विद्यालय के लिए की गयी पहल बेगूसराय : छात्राओं की हाजिरी में फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए परियोजना निदेशक ने एक बड़ा कदम उठाया है. बेगूसराय जिला के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की छात्राओं व कर्मियों की अब बायोमीटरीक सिस्टम से हाजिरी बनेगी. इन विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी होगी. जिसकी […]

पहल. कस्तूरबा विद्यालय के लिए की गयी पहल

बेगूसराय : छात्राओं की हाजिरी में फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने के लिए परियोजना निदेशक ने एक बड़ा कदम उठाया है. बेगूसराय जिला के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की छात्राओं व कर्मियों की अब बायोमीटरीक सिस्टम से हाजिरी बनेगी. इन विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी होगी. जिसकी तैयारी सर्वशिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. राज्य परियोजना निदेशक ने डीपीओ सर्वशिक्षा को पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि नये साल से कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ ही कर्मियों की बायोमीटरीक सिस्टम से हाजिरी बने. इसके लिए अच्छी गुणवत्ता और उच्च क्षमता वाली बायोमीटरीक टाइम अटेंडेंस उपकरण लगवाने को कहा गया है.
इस पर आने वाली खर्चों का भुगतान विद्यालय संचालन, पीटीए मद से करने को कहा गया हैं. कस्तूरबा में छात्राओं को इसलिए ई-हाजिरी लगायी जा रही है. ताकि विद्यालय छोड़कर कहीं न जाये. संचालक छात्राओं की संख्या कम होने पर उनकी उपस्थिति दर्ज कर देते है. जिसे रोकने के लिए यह योजना शुरू की जा रही है. जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शाम पांच बजे के बाद पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगाने को कहा गया है.
डीपीओ एसएसए को निर्देश दिया है कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम के समय पुरुषों के प्रवेश पर रोक लगायी जाये. इतना ही नहीं कस्तूरबा में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावकों से मुलाकात का समय भी निर्धारित करने को कहा गया है.
छात्राओं की सुरक्षा को लेकर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
छात्राओं की सुरक्षा को लगेंगे सीसीटीवी
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगेगी. ताकि विद्यालय के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. इसके लिए विद्यालय के बाहरी परिसर एवं मुख्य गेट के पास सीसीटीवी लगाये जायेंगे. ताकि विद्यालय के आसपास घूम रहे मनचलों पर नजर रखी जा सके. इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक ने शिक्षा विभाग के सर्वशिक्षा अभियान संभाग को पत्र भेज कर कहा है कि छात्रावास एवं छात्राओं की सुरक्षा प्रबंधन की अहम जवाबदेही विद्यालय प्रशासन की है. कस्तूरबा में सीसीटीवी ऐसे जगहों पर लगना चाहिए,
जहां से छात्रावास में हर-आने जाने वालों की गतिविधि कैद होती रही. साथ ही यह भी ध्यान रखने को कहा गया है कि छात्रावास की गोपनीयता को ध्यान रखकर किसी भी स्थिति में छात्रावास के अंदर सीसी कैमरा नहीं लगाया जाये. कैमरा का संचालन रात-दिन जारी रहेगा. जिसकी मॉनीटरिंग विद्यालय के वार्डेन के कार्यालय से होगी. कस्तूरबा में लगने वाले कैमरे की व्यवस्था की जिम्मेदारी क्रय समिति को दी गयी है. इस पर आने वाले का भुगतान कस्तूरबा विद्यालय के पीटीए, स्कूल संचालन मद में की जायेगी.
सौ छात्राओं के लिए है आवासीय सुविधा
जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सौ छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा है. इसमें कक्षा छह से लेकर आठ तक की पढ़ाई की व्यवस्था है. विद्यालय के संचालन के लिए एक वार्डेन, तीन अंशकालिक शिक्षक, तीन रसोईया, एक लेखापाल, एक नाइट गार्ड और एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का पद है. विद्यालय में बिजली की व्यवस्था के लिए बिजली कनेक्शन, जनरेटर, इनवर्टर की सुविधा है. जिसमें पढ़ने वाली छात्राओं एवं कर्मियों की सुरक्षा के लिए यह व्यवस्था की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में विभागीय आदेश के तहत सीसी कैमरा एवं बायोमीटरीक अटेडेंस सिस्टम को लगाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी.
रवि कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें