बेगूसराय : कुसमहौत गांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं स्वामी विवेकानंद स्वयंसेवी संस्थान के द्वारा छठ व्रतियों के लिए पूजा सामग्री साड़ी नारियल आदि का वितरण किया गया. इस मौके पर सीनेट सदस्य चंदन कुमार ने कहा कि विगत 15 वर्षों से छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री वितरित किया जा रहा है.
विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं विभाग प्रमुख मिलन कुमार ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं है.
मौके पर स्वामी स्वयंसेवी संस्था के सदस्य श्वेता सिन्हा ने कहा कि आज कई छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री वितरण किया गया.मौके पर डॉक्टर एम भूषण, सीनेट सदस्य गोपाल कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुमार आदि उपस्थित थे.
