13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

अलग-अलग जगहों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम बेगूसराय : 71 वां स्वतंत्रता दिवस आन-बान व शान के साथ समूचा देश मनाने को तैयार है. 15 अगस्त प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व से सिर ऊंचा करने का दिन होता है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला मुख्यालय,सरकारी संस्था सहित कई निजी संस्थाओं में लोग तिरंगा को फहरा कर […]

अलग-अलग जगहों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
बेगूसराय : 71 वां स्वतंत्रता दिवस आन-बान व शान के साथ समूचा देश मनाने को तैयार है. 15 अगस्त प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व से सिर ऊंचा करने का दिन होता है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला मुख्यालय,सरकारी संस्था सहित कई निजी संस्थाओं में लोग तिरंगा को फहरा कर उसे ऊंचा रखने की कसम खाते हैं. बेगूसराय जिला में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा. जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा युद्धस्तर पर कार्य पूरा करने के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है. 15 अगस्त की सुबह 9 बजे श्रम संसाधन मंत्री सह बेगूसराय जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.
बांस-बल्ले से की जा रही है स्टेडियम की बैरिकेडिंग:स्वतंत्रता दिवस को लेकर गांधी स्टेडियम को बांस व बल्ले से बैरिकेडिंग की जा रही है. ताकि स्टेडियम में मुख्य कार्यक्र म को आयोजित कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जा सके. अतिथियों के बैठने के लिए स्टेडियम के दक्षिण साइड में बड़ा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि स्टेडियम में आने वाले लोगों को बैठने में सुविधा हो.
स्टेडियम के मुख्य द्वार पर जमा है कीचड़ :माॅनसून का समय एवं तेज बरसात के कारण मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी स्टेडियम में कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
गांधी स्टेडियम के मुख्य द्वार पर बरसात के पानी से कीचड़ जमा हो गया है.कीचड़ जमा रहने के वजह से स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने में परेशानी हो रही है. हालांकि स्टेडियम में बरसात के कारण हुए कीचड़ एवं पानी को सुखाने के लिए मिट्टी डाला जा रहा है. ताकि समय रहते स्टेडियम में कीचड़ व पानी को सुखाया जा सके .
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम:स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की जायेगी. वहीं विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. एएसपी राजेश कुमार लगातार अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा कर रहे हैं.
झंडोत्तोलन के लिए जिला प्रशासन की कार्यक्रम की सूची
9 बजे प्रभारी मंत्री के द्वारा किया जायेगा ध्वजारोहण
9:05 से 9:30 बजे तक गांधी स्टेडियम में प्रभारी मंत्री द्वारा संबोध व जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित
9:40 बजे समाहरणालय के कार्यालय में जिलाधिकारी नौशाद यूसुफ द्वारा ध्वजारोहण
9:55 बजे अध्यक्ष जिला परिषद संजीव कुमार उर्फ रवींद्र चौधरी के द्वारा जिला परिषद कार्यालय में झंडोत्तोलन
10 बजे उप विकास भवन कार्यालय में डीडीसी कंचन कपूर द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण
10:10 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण
10:25 बजे सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण
10:35 बजे जिलाधिकारी नौशाद युसूफ के द्वारा गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में ध्वजारोहण
10:45 बजे नगर थाना अध्यक्ष मो अली साबरी के द्वारा नगर थाना प्रांगण में ध्वजारोहण
11 बजे पुलिस लाइन के मैदान में राष्ट्रीय ध्वजारोहण
11:30 बजे महादलित टोला में राष्ट्रीय ध्वजारोहण
2 बजे से 3 बजे अपराह्न में फ्रेंडली मैच गांधी स्टेडियम में जिला प्रशासन के द्वारा खेला जायेगा.
सात बजे शाम में दिनकर कला भवन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें