20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : शोधपत्र प्रस्तुत करने वाले 10 प्रतिभागियों को प्रतीक चिह्न देकर किया गया पुरस्कृत

Begusarai News : गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हो गया.

बेगूसराय. गणेशदत्त महाविद्यालय, बेगूसराय के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हो गया. सम्मेलन के समापन सत्र के मौके पर सर्वश्रेष्ठ 10 शोध पत्रों प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया. ऑफ लाइन मूड में रामचरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल के प्राध्यापक डॉ कृष्ण कुमार, जीडी कॉलेज बेगूसराय के डॉ कुंदन कुमार, शोधार्थी पुरुषोत्तम कुमार, मगध विश्वविद्यालय रमेन्द्र कुमार सिन्हा, गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के डॉ प्रीतम कुमार, प्रीति कुमारी, पश्चिम बंगाल के डॉ देवजीत दास और आदित्य अरमान को प्रस्तुत किया गया.

जीडी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय बहुविषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

इस मौके पर समापन सत्र के मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो गणेश महतो ने कहा कि इन शोध पत्रों की प्रस्तुति से हम नए देश का निर्माण कर पाएंगे. शोध पत्र के अलग-अलग पहलुओं को जब एक साथ समेटने की कोशिश करेंगे तो एक विकसित भारत की परिकल्पना उभर कर आयेगी. वहीं प्रधानाचार्य डॉ राम अवधेश कुमार ने कहा कि गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय में आयोजन होना अपने आप में ऐतिहासिक है और इससे हमारे प्राध्यापक, शोधार्थियों और छात्रों को इसका बेहतर लाभ मिलेगा. वहीं प्रो कमलेश कुमार ने कहा की आयोजन की सफलता इस बात पर निहित है कि शोध कार्यों को किस रूप में प्रस्तुत किया गया. प्रतिभागियों द्वारा शोध पत्रों की प्रस्तुति काफी जानकारी परख रही है. वहीं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आयोजन समिति के सचिव डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय द्वारा एक्सोरा रिसर्च एसोसिएशन झारखंड के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में दूसरे दिन देश भर के 200 से अधिक पेपर ऑनलाइन और ऑफ लाइन प्रस्तुत किए गये. इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रो चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा, प्रो भूपेन्द्र नारायण, प्रो उपेन्द्र कुमार, आयोजन समिति के सह सचिव व भूगोल विभाग अध्यक्ष डॉ रविकांत ने बताया कि सम्मेलन में फैकल्टी मेंबर्स, रिसर्च स्कॉलर के साथ ही पीजी और यूजी के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया. समापन सत्र का संचालन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ कुन्दन कुमार ने किया. विदित हो कि शनिवार को तीसरे सत्र में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के उप कुलपति डॉ गणेश महतो, वेस्टर्न यूनिवर्सिटी नेपाल के डीन डॉ मदन सिंह दीपा सहित अन्य विद्वान ने भी भाग लिया था. जबकि कई सत्र में आयोजित सम्मेलन को ऑनलाइन में नाइजीरिया के डॉ इडको सेल्ट्स उस्मान, बंग्लादेश के प्रो धनंजय कुमार, डॉ मो जहरूल एनिस सहित अन्य प्राध्यापक ने संबोधित किया. मौके पर आयोजन समिति के प्रो अनिल कुमार, डॉ अमल कुमार अदक, डॉ नवीन कुमार, डॉ अभिमन्यु प्रसाद, डॉ श्रव्य सुमि, डॉ प्रियंका, डॉ अशोक कुमार, डॉ सुधीर कुमार वर्मा, डॉ राजाजीत, डॉ अभिषेक कुन्दन समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें