कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित देवासी गांव में दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को हाई टेंशन 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के करंट से एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. देवासी गांव निवासी कैलाश दर्वे के 32 वर्षीय पुत्र सह जख्मी मजदूर कारू दर्वे को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने जख्मी मजदूर का प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल देवघर से भी उसे पटना रेफर कर दिया गया है. जख्मी मजदूर की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना के संबंध में तिलैया गांव निवासी राजमिस्त्री हरिहर दास ने बताया कि देवासी गांव में श्री यादव के घर पर मकान निर्माण का कार्य चल रहा था. छत की ढलाई को लेकर सेंट्रिंग कार्य के दौरान मजदूर जैसे ही दीवाल पर खड़ा हुआ, वह छत से होकर गुजरे हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया. जख्मी मजदूर को बेहोशी की हालत में ही रेफरल अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया. फिर उसे देवघर ले जाया गया है. इस हादसे को लेकर जख्मी मजदूर की पत्नी रूपा देवी, भाई लड्डू दर्वे, मंटू दर्वे, मौसी सास संगीता देवी आदि काफी चिंतित हैं. सभी लोग मां दुर्गा से शीघ्र ही जख्मी कारू दर्वे के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है