अमरपुर. थाना क्षेत्र के विश्वम्भरचक गांव स्थित बहियार में मवेशी के लिए घास काटने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. जानकारी के अनुसार, विश्वम्भरचक गांव निवासी लालू राम की पत्नी बिच्छो देवी अपने घर के समीप मवेशी के लिए चारा काटने गयी थी, तभी अचानक महिला बहियार में गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर मूर्छित हो गयी. बहियार में काम कर रहे अन्य लोगों की मदद से विद्युत संबंध विच्छेद कर महिला को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉ अमीत कुमार शर्मा के द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार किया गया, हालांकि महिला का उपचार कर रहे डॉक्टर ने स्थिति खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

