कटोरिया. कटोरिया-भितिया मुख्य मार्ग पर छाताकुरूम गांव से पहले कदम पेड़ के समीप शुक्रवार को चलती बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. छाताकुरूम निवासी भोला शर्मा की जख्मी पत्नी गीता देवी (35वर्ष) को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाॅ मुकेश कुमार, डाॅ अरूणिमा व सीएचओ गणपत लाल ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गीता देवी चकाई स्थित मायके से अपने पति के साथ बाइक द्वारा अपने ससुराल छाताकुरूम गांव जा रही थी. गांव से कुछ दूर पहले ही वह बाइक से पीसीसी सड़क पर सिर के बल गिर पड़ी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

