20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, तीन जख्मी

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, तीन जख्मी

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस घटना में एक ही पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बंधुडीह गांव में श्यामदेव यादव और दिनेश यादव के बीच पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा था. मंगलवार की सुबह विवाद इस प्रकार बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गयी. जिसके बाद फिर दिनेश यादव अपने परिवार के सदस्यों के साथ श्यामदेव यादव के घर में घुसकर लाठी डंटा के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. इस घटना में श्यामदेव यादव, भवेश यादव और श्यामदेव यादव के पुत्र कमल कुमार जख्मी हो गये. घटना के बाद जख्मी अवस्था में तीनों थाना पहुंचे. जहां से पुलिस पदाधिकारी ने सभी को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज भेज दिया. घटना को लेकर श्यामदेव यादव द्वारा गांव के ही दिनेश यादव, अवध यादव, आदित्य यादव, जितेंद्र यादव सहित नौ लोगों के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं दूसरे पक्ष के आरोपी दिनेश यादव ने भी अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए श्यामदेव यादव, भवेश यादव आदि के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की हैं. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव हैं. बताया जा रहा है कि श्यामदेव यादव के भतीजा आशुतोष कुमार और निवास कुमार के साथ सोमवार को आरोपी के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया गया था. थाना के पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel