बाराहाट. रेलवे संपत्ति की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार को छोटी पिपरा गांव सहित बाराहाट स्टेशन व आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान भागलपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी के निर्देशन में आयोजित किया गया. इस दौरान आरपीएफ कर्मी नागेंद्र कुमार तिवारी और पी जोश ने ग्रामीणों को रेलवे संपत्ति पर पथराव, शरारती तत्वों की गतिविधियों, चेन पुलिंग, सीआरओ-एचआरओ जैसी घटनाओं से होने वाले नुकसान और खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि रेलवे संपत्ति हमारी धरोहर है, इसकी सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है. ऐसे किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें. अभियान का उद्देश्य यात्रियों और स्थानीय ग्रामीणों में जागरूकता फैलाना और रेलवे संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाली गतिविधियों पर रोक लगाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

