ePaper

ग्राम विकास योजना बनाने की प्रक्रिया से ग्रामीण हुए अवगत

9 Dec, 2025 9:20 pm
विज्ञापन
ग्राम विकास योजना बनाने की प्रक्रिया से ग्रामीण हुए अवगत

ग्राम विकास योजना बनाने की प्रक्रिया से ग्रामीण हुए अवगत

विज्ञापन

लकरामा पंचायत में ग्राम पंचायत समन्वय समिति की बैठक आयोजित जयपुर/कटोरिया. कटोरिया प्रखंड अंतर्गत लकरामा पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को पंचायती राज विभाग के निर्देश पर मुखिया व प्रदान संस्था की पहल पर ग्राम पंचायत समन्वय समित (जीपीसीसी) की बैठक का आयोजन हुआ. विदित हो कि इस प्रकार की पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिससे स्थानीय स्तर पर उत्साह का माहौल देखा गया. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ की गई. बैठक में पंचायत के सभी सरकारी विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मी व प्रदान संस्था के सदस्य काफी संख्या में उपस्थित रहे. बैठक में आंगनबाड़ी सेविका, नया सवेरा सीएलफ की लीडर, जीविका सीएम, वार्ड सदस्य, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत रोजगार सेवक, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, कुरूमटाड़, नारायणपुर, पतलीखा, केरवार, तेलियाडीह, घरचप्पा आदि स्कूलों के प्रधानाध्यापक, अध्यक्ष संजय सिंह, प्रदान सीएसओ व जीविका की दीदियों ने भाग लिया. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह लकरामा पंचायत के मुखिया कमलाकांत यादव ने बैठक के दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार जी के योगदान की सराहना करते हुए विशेष रूप से रेखांकित किया. साथ ही कहा कि यह बैठक पंचायत विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. मुखिया ने आधार केेंद्र के लिए आवेदन भी देने की बात कही. पंचायत सचिव रवि कुमार ने ग्रामीणों को राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन, कम शुल्क में वंशावली प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने, जीरो बजट योजना में सीएलएफ की भूमिका व ग्राम विकास योजना बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया. उन्होंने ग्राम सभा में योजनाओं की अनिवार्य प्रविष्टि पर भी विस्तृत जानकारी दी. आंगनबाड़ी सेविका ने कहा कि यदि आधार केंद्र की व्यवस्था पंचायत में उपलब्ध हो तो उन्हें कार्य करने में काफी सुविधा मिलेगी. वहीं प्रदान संस्था से पहुंची रिया कुमारी ने बैठक के महत्व, ग्राम सभा में जनभागीदारी की अनिवार्यता व समुदाय-आधारित योजना निर्माण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने पशुपालन में पशुओं की बीमारी का घरेलू उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रदान संस्था के के अशोक कुमार ने योजनाओं के चयन व निर्माण की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया. वहीं वगिशा ने खेती बड़ी से संबधित जानकरी सांझा की. साथ ही योजनाओं का लाभ कैसे ले सकते है, उसकी भी सरल जानकारी दी. संस्था के अनुराग कुमार ने भी गांव में बेहतर तरीके से वीडीपी कार्य की प्लानिंग को बताया. बैठक के अंत में सभी विभागों ने संकल्प लिया कि सहयोग एवं समन्वय के साथ लकरमा पंचायत को एक ‘आदर्श पंचायत’ बनाया जाएगा, जिसका नाम भविष्य में पूरे देश में जाना जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DEEPAK KUMAR CHOUDHARY

लेखक के बारे में

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY

DEEPAK KUMAR CHOUDHARY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें