शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के उप डाकघर में लंबे समय से कर्मियों की कमी के कारण ग्रामीणों को डाकघर से जुड़ी सेवाओं में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, आवेदन रजिस्ट्री, खाता खोलना, पैसा जमा या निकालना जैसे सामान्य कार्य भी अब सुचारू रूप से नहीं हो पा रहे हैं. उप डाकघर में लगभग 22 ग्रामीण डाकघर शामिल हैं, लेकिन वर्तमान में केवल एक पोस्टल सहायक मौजूद है, जो छुट्टी पर हैं. उप पोस्टमास्टर हरेंद्र मंडल ने बताया कि डाकघर में पोकर और पोस्टमेन की भी कमी है. इससे न केवल डाक सेवाओं में बाधा आ रही है, बल्कि विश्वकर्मा योजना के तहत आए कीट का वितरण भी रुका हुआ है. कीट पहले प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को वितरित किए जाने थे, लेकिन कर्मियों की कमी के कारण यह कार्य लंबित है. कहा कि पहले ग्रामीण डाकघर के कर्मी आकर कुछ समय काम संभालते थे, लेकिन अब सभी अपने-अपने डाकघर में अधिक कार्यभार होने के कारण समय नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डाकघर में कर्मियों की कमी की सूचना बांका मुख्य पोस्ट ऑफिस को दे दी गई है. जल्द सुधार की उम्मीद जतायी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि डाकघर की सेवाओं पर उनका भरोसा कम हो रहा है. कई लोग जरूरी काम न होने के कारण परेशान हो रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उप डाकघर में आवश्यक कर्मियों की नियुक्ति की जाए, ताकि सामान्य डाक सेवाओं के साथ-साथ योजनाओं के तहत वितरित वस्तुएं समय पर लाभार्थियों तक पहुंच सकें. इस बीच उप पोस्टमास्टर हरेंद्र मंडल ने आश्वासन दिया कि मुख्य डाक कार्यालय से संपर्क कर जल्द आवश्यक कर्मियों की तैनाती के प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीणों को उम्मीद है कि निकट भविष्य में डाकघर की सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी और योजनाओं का वितरण भी बाधारहित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

