फुल्लीडुमर. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के ग्राम कचहरी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ग्राम कचहरी फुल्लीडुमर बंद पाया गया. बीपीआरओ ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को ग्राम कचहरी निर्धारित समय तक खुला रहना चाहिए. ताकि ग्राम कचहरी के माध्यम से छोटे-छोटे आपसी विवादों को सरपंच की उपस्थिति में दोनों पक्षों के रजामंदी से सुलझाया जा सके. आगे उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान फुल्लीडुमर ग्राम कचहरी का कार्यालय बंद पाया गया. दूरभाष पर सरपंच लड्डू सोरेन से जानकारी ली गयी. जिस पर सरपंच ने फुल्लीडुमर बाजार में होने की बात बताया. मामले में सरपंच व ग्राम कचहरी के सचिव राजकुमार दास का एक दिन का मानदेय काटते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है