बौंसी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र में पुलिस और प्रशासनिक अमला सतर्क मोड में आ गया है. बौंसी थाना क्षेत्र के साथ-साथ बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है. प्रतिदिन पुलिस पदाधिकारी एरिया डोमिनेशन कर रहे हैं. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार वाहनों की सघन जांच की जा रही है. जिला निर्वाचन पधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर जगह-जगह चेकपोस्ट स्थापित किए गये हैं. जहां पुलिस टीमें हर गुजरने वाले वाहन की बारीकी से तलाशी ले रही हैं. बौंसी बाजार के दुमका रोड स्थित एलएनडी हाई स्कूल और भलजोर चेक पोस्ट पर सघन जांच की जा रही है. बौंसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजरतन ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह कार्रवाई अवैध नकदी, शराब, हथियार या मतदाताओं को प्रभावित करने वाली वस्तुओं की आवाजाही रोकने के उद्देश्य से की जा रही है. साथ ही बताया की चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है. आम जनता से भी अपील की गयी कि वे जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध लेनदेन की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

