बौंसी जिले के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए आगामी 4 मई से सीएनडी खेल मैदान में अंडर 16 का ट्रायल आरंभ किया जायेगा. बांका जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशिष पांडे ने बताया कि जिले वैसे प्रतिभावान खिलाड़ी जिन्हें क्रिकेट खेल के जरिए अपना कैरियर बनाना है वो इस ट्रायल में भाग लेकर अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्थान बनाना सुनिश्चित कर लें. संगठन के सचिव ने बताया कि वैसे खिलाड़ियों को सुबह के 8 बजे सीएनड़ी खेल मैदान पहुंचना होगा. जिले क़े सभी प्रतिभागियों से उन्होंने आग्रह किया कि बांका जिला क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट क्लब से जुड़कर अंडर 16 के ट्रॉयल में भाग लें. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

