-प्रमंडल स्तर के अधिकारी द्वारा किया गया निलंबन की अनुशंसा कटोरिया. कटोरिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत कटोरिया बीट में पदस्थापित फोरेस्टर प्रिंस कुमार राय की छात्रा अपहरण कांड में गिरफ्तारी का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. चूंकि तीन दिनों पूर्व वे कटोरिया में ऑन ड्यूटी थे. हालांकि इस मामले में विभागीय पदाधिकारी या कर्मी कुछ भी जानकारी देने से साफ इंकार कर रहे हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रमंडल स्तर के विभागीय अधिकारी द्वारा गिरफ्तार फोरेस्टर प्रिंस कुमार राय के निलंबन के लिए विभाग के वरीय अधिकारियों से अनुशंसा की गई है. डीएफओ से इस संबंध में पुष्टि कराने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरांव गांव से इंटर की छात्रा का अपहरण के मामले में अपहृत छात्रा की मां सह आंगनबाड़ी सेविका ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौना गांव निवासी आलोक सिंह के पुत्र सह कटोरिया फोरेस्टर प्रिंस कुमार राय व अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पार्लर का सामान खरीदने निकली उसकी पुत्री सह इंटर की छात्रा का गत 20 सितंबर 2025 को अपहरण कर लिया गया है. घटना के तीन दिनों बाद इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. अपहृत छात्रा के संबंध में अब तक परिजनों या पुलिस को कोई सुराग भी नहीं मिला है. अपहृत छात्रा की मां ने बताया है कि मोबाइल पर ही उसकी बेटी ने बताया था कि प्रिंस कुमार राय ने उसका अपहरण कर देवघर ले आया है. साथ में चार और लड़के हैं. उसने अपनी जान को खतरा भी बताया था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उक्त छात्रा द्वारा शादी करने से इंकार करने पर घटना को अंजाम दिया गया है. इधर रोहतास पुलिस गिरफ्तार फोरेस्टर प्रिंस कुमार राय को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी भी कर रही है. कटोरिया रेंजर राजेश कुमार ने फोरेस्टर द्वारा छुट्टी लेकर घर जाने या कितने दिनों से यहां पदस्थापित रहने से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि विभाग की अंदरूनी जानकारी देना संभव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

