पंजवारा. यूको बैंक की मंदार विद्यापीठ शाखा का 84वां स्थापना दिवस मंगलवार को बैंक परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह व शाखा प्रबंधक अमित चौधरी ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है बैंक: मुखिया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने बैंक के गौरवशाली 84 वर्षों के सफर की सराहना की. उन्होंने कहा कि यूको बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार कर आम लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है. विशेषकर किसानों और स्वयं सहायता समूहों के लिए बैंक की योजनाएं काफी लाभकारी साबित हो रही हैं.
बेहतर ग्राहक सेवा हमारी प्राथमिकता: प्रबंधक
शाखा प्रबंधक अमित चौधरी ने कहा कि यूको बैंक का आधार ग्राहकों का भरोसा और पारदर्शिता है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में तकनीक और सेवा के माध्यम से ग्राहकों को और भी बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करना शाखा की प्राथमिकता रहेगी.
स्थापना दिवस समारोह में बैंक कर्मी अमित सिंह, विनायक अग्रवाल, सुधीर मंडल, कंचन देवी, प्रखर सिंह, निलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान बैंक के पुराने ग्राहकों को भी सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

