बौंसी. प्रखंड क्षेत्र में यूको बैंक का लिंक फेल रहने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. मालूम हो कि पिछले दो दिनों से लिंक फेल है, जिसके कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो रही है. ऐसे में ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है. पिछले दो दिनों से ग्राहकों की भीड़ यूको बैंक के बौंसी शाखा, श्याम बाजार शाखा और सबलपुर स्थित शाखा में आ रही है और वहां से बिना काम के वह वापस लौट रहे हैं. सर्वर डाउन होने के कारण अधिकांश कार्य लंबित है. ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई ट्रांजैक्शन भी बीच-बीच में बाधित हो रहे हैं, जिससे उपभोक्ता दुकानों एवं बाजारों में भुगतान करने में भी सक्षम नहीं हो पा रहे हैं. उपभोक्ताओं ने बैंकिंग सेवा ठप रहने पर नाराजगी भी जतायी है. कई ग्राहकों का कहना है कि जरूरी भुगतान रुक जाने से उनका दैनिक कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. किसान, छोटे व्यापारियों और दिहाड़ी मजदूरों को भी नकदी निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राहक नकदी निकासी, जमा, पासबुक अपडेट और चेक क्लीयरेंस जैसे सामान्य कार्य भी नहीं करा पा रहे हैं. हालांकि इस मामले में जब शाखा प्रबंधक से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि तकनीकी परेशानी हुई है, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

